Menu
blogid : 23102 postid : 1131315

सरकार द्वारा एल ई डी बल्ब वितरण सराहनीय पहल

Social
Social
  • 39 Posts
  • 5 Comments

सरकार द्वारा एल ई डी बल्ब वितरण सराहनीय पहल ।

सरकार द्वारा डोमेस्टिक  एफीशंट लाईटिंग प्रोग्राम के तहत देश भर में एल ई डी बल्ब बाजार भाव से कम में देने की पहल सराहनीय है । बिजली कोयला ,नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री पियूष गोयल द्वारा योजना की सुरुआत पिछले वर्ष की गयी थी ।इस योजना के तहत पुरे देश भर के लगभग 77 करोड़ परम्परागत बल्बो की जगह एल ई डी बल्ब लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इस योजना के सफल होने से 20000 मेगावाट लोड में कमी आयेगी और 105 अरब किलोवाट उर्जा बचेगी ।इतने अधिक मात्रा में उर्जा बचत से भविष्य में बिजली विपत्र में कमी की उम्मीद है । केंद्र द्वारा राज्यों में विद्युत वितरण कम्पनी को एल ई डी बल्ब वितरण का जिम्मा सोपा गया है । तय वितरण मापदंड के अनुसार 2 किलोवाट वाले घरेलु कनेक्शन पर 9 वाट का 10 एल ई डी बल्ब दिया जायेगा ।प्रत्येक बल्ब की कीमत 100 रूपये  तय की गयी है जबकि इसकी बाजार कीमत 450 से 500 रूपये  तक है  ।  बल्ब पर 3 वर्ष की गारंटी दी जाएगी बल्ब के किसी कारण वश ख़राब होने पर विद्युत कार्यालय में बदलने की भी सुविधा होगी । आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ता के लिए बल्ब खरीदने के लिए ई एम आई की सुविधा दी गयी है जिसके तहत कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना परिचय पत्र या  आविसीय प्रमाण पत्र जमा कर प्रति बल्ब 10 रुपया जमा कर बल्ब ले सकता है तथा बाकि के पेसे आसान किस्तों के माध्यम से बिजली विपत्र के साथ जमा कर सकता है । अभी तक सरकार द्वारा लगभग 3.5 करोड़ बल्ब बांटे जा चुके हैं । बिजली की खपत कम करने के उधेश्य से शुरू सरकार की यह  योजना महत्वपूर्ण है । जिससे देश की भावी पीढ़ी के लिए उर्जा संरक्षित हो सकेगी । केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत उतराखंड ,झारखण्ड ,यूपी ,दिल्ली ,महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश ,हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान आदि राज्यों में की जा चुकी है बाकि अन्य राज्यों में जल्द ही इस योजना का विस्तार किया जायेगा । बिजली वितरण कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उर्जा संरक्षण की दिशा में लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है   ।
आज जिस प्रकार उर्जा का दुरूपयोग हो रहा है सरकार के साथ साथ हमे भी उर्जा संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है । एल ई डी से कुछ उर्जा तो संरक्षित हो जायेंगे लेकिन थोड़े और प्रयास से उर्जा को अधिक मात्रा में बचा सकते हैं । जेसे बिना कारण दिन में बिजली के बल्ब को नही जला के , कम्प्यूटर तथा अन्य उपकरण को स्टैंडबाई मोड में रखने की बजाय बंद रखकर ,ढाबो में विद्युत हीटर का सिमित उपयोग कर ,घर तथा बगान में अनावश्यक बिजली बल्ब नही लगाके इत्यादि से बिजली को बचाने की आवश्यकता है । सरकार के इस सराहनीय प्रयास में हमे अपनी भागीदारी निभाने की जरूरत है । बहरहाल देखना यह होगा कि सरकार की यह योजना कितनी कारगर होती है तथा आम लोगो पर बिजली बचाने को लेकर कितनी जागरूकता आती है ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh